प्रयास मल्टीस्पोर्ट्स 2024 का सफ़ल समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुभम सौरभ @Journalist

गिरिडीह। जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पहल के द्वारा आयोजित प्रयास स्पोर्ट्स 2024 के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में जेएलकेएम केन्द्रीय उपाध्यक्ष रोहित दास, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश राणा, मेरेडियण अकेडमी, जमशेदपुर के संचालक राजेश कुमार मंडल, युवा विकास क्लब अध्यक्ष पवन साहु सहित अनेकों गणमान्य अतिथिओं द्वारा विभिन्न खेलों के विजेताओं एवं उप-विजेताओं टीम को पुरस्कृत किया गया। प्रयास स्पोर्ट्स 2024 के सिनियर क्रिकेट मैच के फाइनल में पहुंची बाबा स्पोरटिंग क्लब, कोदम्बरी और करिहारी डायमंड के बीच खेला गया, इस फाइनल मुकाबले में करिहारी डायमंड की टीम ने सफलता प्राप्त की और कोदम्बरी की टीम उपविजेता रही। लड़कियों के बीच हुए क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयास पहल बिघा पहला स्थान, प्रयास पहल जमखोखरों की टीम दूसरा स्थान एवं प्रयास पहल भलुवाही ने तिसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर क्रिकेट में जूनियर स्टार डुमरडिहा पहले स्थान पर एवं प्रयास पहल जमखोखरों की टीम दूसरे स्थान पर रही। लड़कियों के फुटबॉल में बी आर ग्यान भारती स्कूल, चादगर पहला स्थान, प्रयास पहल बीघा ने दूसरा स्थान एवं प्रयास पहल भूचरोबाद की टीम ने तिसरा स्थान प्राप्त किया। लडकों के लिए आयोजित थ्रो-बॉल में माही क्लब, धनबाद पहला स्थान एवं प्रयास पहल गिरिडीह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रयास पहल गाँव समाज के बच्चों एवं युवाओं के लिए एक बेहतर खेल वातावरण तैयार करने एवं उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार का आयोजन कराती है


प्रयास स्पोर्ट्स में प्रयास पहल के सभी शिक्षण केंद्रों एवं अन्य टीमों को मिलाकर 55 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रयास पहल गाँव समाज के बच्चों एवं युवाओं के लिए एक बेहतर खेल वातावरण तैयार करने एवं उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार का आयोजन कराती है। इस विशेष अवसर पर संस्था के संस्थापक सुबोध कुशवाहा, अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव विकास कृष्ण मंडल, मोहन बर्मा, अशोक दूबे, रंजीत बर्मा, मनोज बर्मा, पवन राणा, संतोष बर्मा, सुभाष सिंह, संदीप बर्मा, मुकेश सिंह, प्रवीण बर्मा, राजू कुमार राय, रंधीर बर्मा, करण कुमार, आदित्य बर्मा, देवनंदन बर्मा, अंशुमन राज, दामोदर कुमार, तेजलाल बर्मा, रघुवीर कुशवाहा, सुजीत बर्मा, प्रेम पंडित, अशोक बर्मा, धनेश्वर मंडल, प्रदीप पंडित सहित सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]