शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते, जीवनभर देते है शिक्षा, जितना सीखो,कम है…

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जमुआ में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) विदाई सह सम्मान समारोह संपन्न

40 सहायक अध्यापक सम्मानित

हेमंत सरकार ने अपना वादा अब तक पूरा नहीं किया, सहायक अध्यापकों का धैर्य का बांध टूटता जा रहा,सरकार शीघ्र अपना वादा पूरा करे: नारायण महतो

शुभम सौरभ @ Journalist 

गिरिडीह। बुधवार को जमुआ प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ कन्या के प्रांगण में झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ जमुआ के द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सेवानिवृत सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें सेवानिवृत शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और पुष्पमाला पहनाकर, डायरी, रुमाल, पेन आदि देकर सम्मानित किया गया।

हेमंत सोरेन की बाते, ढांक के तीन पात साबित हुआ: नारायण महतो

मौके पर जिला अध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही सभी सहायक अध्यापक को तीन माह के अंदर वेतनमान देते हुए स्थाई किया जाएगा, लेकिन ढांक के तीन पात साबित हुआ। प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सहायक अध्यापक की विदाई तो हो रहा है, लेकिन दुख की बात है कि आज लोग खाली हाथ घर जा रहे हैं, जिससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि अभी तक सरकार ने छलने का कार्य किया है। नारायण कुमार दास ने कहा है चुनावों के घोषणा पत्र में लोग बड़ी बड़ी वादा करते हैं लेकिन जब पूरा करने का समय आता है तो मुकर जाते हैं। बैजनाथ मंडल ने कहा कि आज तक जो भी सहायक अध्यापक को मिला है सिर्फ और सिर्फ आंदोलन के बल पर मिला है।

सम्मान समारोह में सेवानिवृत सहायक अध्यापक को सम्मानित किया गया

जिनमे सुधीर सिन्हा, मो कलीम अंसारी, नरेश पाण्डेय, भोला पाण्डेय, रामदेव प्रसाद सिंह, अरविंद नारायण देव, विनोद प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र राणा, दीनदयाल प्रसाद कुशवाहा, नंदकिशोर शर्मा, लाल बिहारी महतो, रामकुमार हजरा, वासुदेव महतो, युसूफ अंसारी, अरुण कुमार सिंह, नेम नारायण रावत, अर्जुन दास, तुलसी महतो, घनश्याम प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, दशरथ महतो, अशोक कुमार देव, सुरेश कुमार आदि का नाम शामिल है।

मुख्य अतिथि के रूप में यह थे मौजूद

मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष नारायण महतो, जमुआ प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी,  गिरिडीह जिला महासचिव सुखदेव हजरा, धनबाद जिला महासचिव तुलसीराम महतो, बी ई ई ओ जमुआ मोहसीन  आलम, बीपीओ जमुआ छोटे लाल साहू, जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रखंड सचिव मुकेश कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जमुआ मनोज कुमार वर्मा, एमडीएम प्रभारी बिट्टू कुमार, सरकारी शिक्षक अजीत कुमार राय आदि मौजूद थे।

उपरोक्त के अलाव इन्होंने भी किया सभा को संबोधित

मौके पर दीपक कुमार, मुकेश कुमार, शफीउल्लाह अंसारी, अजीत राय, भागीरथ वर्मा, मिथलेश कुमार, राजेश कुमार, भागीरथ पंडित, पुनीचंद  मंडल, मनोज यादव, सविता मिश्रा, राजीव कुमार, प्रभात पाण्डेय, अनीता वर्मा, मोहन वर्मा, मनोज कुमार वर्मा, महेंद्र यादव, बैजनाथ मंडल, नारायण महतो, शिवशंकर यादव,प्रयाग यादव, बिट्टू कुमार,विनोद यादव, सुखदेव हजरा, ऋषि कुमार, कुमारी कंचन, अनिता कुमारी, उर्मिला देवी, प्रभात पाण्डेय, राजेश कुमार, सुशांत कुमार, दिलीप कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने। अपना-अपना विचार व्यक्त किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]