कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटित हो या इसकी संभावना दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें: बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा
जमुआ थाना में विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था है: थाना प्रभारी मणिकांत कुमार
जमुआ चौक पर पुलिस व्यवस्था, गांधी मैदान में जमा पानी का निकासी पर विशेष चर्चा और निराकरण के लिए बात की गई
गिरिडीह। दुर्गापूजा को लेकर जमुआ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई। बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सदस्यों ने अपने अपने विचारों को रखा।जमुआ थाना क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और सदस्य के अलावे बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिया कहा कि कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना घटित हो या इसकी संभावना दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
सभी समिति के नवयुवकों का ड्रेस कोड और कार्ड आवश्यक है, पूजा में शराब पर प्रतिबंध की बात कही गई
जमुआ थाना में विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था है। सभी समिति के नवयुवकों का ड्रेस कोड और कार्ड आवश्यक है। पूजा में शराब पर प्रतिबंध की बात कही गई। क्षेत्र में बिजली तार को दुरुस्त करने का जिक्र किया गया। जमुआ चौक पर पुलिस व्यवस्था, गांधी मैदान में जमा पानी का निकासी पर विशेष चर्चा और निराकरण के लिए बात की गई । बैठक को जमुआ बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम , जिप सदस्य संजय हाजरा , विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राहुल विश्वकर्मा , थाना प्रभारी मणिकांत कुमार आदि ने संबोधित किया।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में चंद्रशेखर राय, राजेन्द्र राय, असगर अली, अहमद रजा नूरी, सदानंद साव, मुखिया पप्पू साव, अशोक साव, ऋषि पांडेय, रंजीत साव, अमरेंद्र कुमार, सहदेव महतो सहित कई लोग शामिल थे ।