आ रहा है फूलों का मौसम, फरवरी से पहले जान लें हैंगिंग बास्‍केट प्‍लांटिंग का तरीका, महक उठेगा घर-बगीचा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हाइलाइट्स

हल्‍की मिट्टी का इस्‍तेमाल करें और पौधों को इसकी सतह पर लगाएं.
ऐसी जगह टांगें जहां हवा और धूप पर्याप्‍त मात्रा में आती रहती हो.

How To Plant Hanging Basket Plants: फूल पौधे ना केवल आपके घर के लुक्‍स को बढ़ाने का काम करते हैं, बल्कि कई शोधों में यह पाया गया है कि यह मन को शांत और खुश रखने में भी मदद कर सकते हैं. रंग बिरंगे फूलों से भरे प्‍लांट हवा को भी शुद्ध करने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर और बालकनी में हैंगिंग बास्‍केट प्‍लांट लगाने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए परफेक्‍ट है. यहां हम बता रहे हैं कुछ ऐसे प्‍लांटिंग ट्रिक्स, जिसकी मदद से आप फरवरी से पहले अपने हैंगिंग प्‍लांट को तैयार कर लेंगे और एक महीने में ही इनमें फूल भी आने लगेंगे.

हैगिंग बास्‍केट प्‍लांट लगाने के तरीके (How To Plant Hanging Basket Plants)

साइड से करें प्‍लांटिंग
हेरिटेज हॉर्टीकल्चर सोसायटी के अनुसार, हैंगिंग बास्‍केट तैयार करते वक्‍त इस बात का ध्‍यान रखें कि पौधों को आप साइड में भी लगा सकते हैं. इसके लिए आप पॉट के साइड वॉल पर कम से कम 10 इंच की हाइट पर छेद करें और पौधे की जड़ को पेपर से लपेटकर इसमें घुसा दें. इस तरह पौधे चारों तरफ से बड़े होंगे और फूल देंगे.

इसे भी पढ़ें :ठंड से सूख गए हैं सारे पौधे? जानें बागवानी के 6 कमाल के टिप्‍स, फरवरी तक हो जाएंगे हरे भरे, शीत लहर से रहेंगे बचे

सही जगह का करें चुनाव
हैंगिंग बास्‍केट प्‍लांट को अगर आप घर में लगाने की सोच रहे हैं तो इसे लटकाने से पहले सही जगह का चुनाव करना जरूरी है. मसलन जगह ऐसी हो जहां पानी डालते वक्‍त परेशानी ना हो. इसे ऐसी जगह पर रखें जहां धूप हवा खूब आती हो. इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे बालकनी या धूप वाली खिड़की में ही लगाएं.

हल्‍का पॉटिंग मिक्‍सचर का प्रयोग
हैंगिंग बास्‍केट प्‍लांट के लिए बेहतर होगा कि आप मिट्टी की बजाय इसमें हल्‍का पॉटिंग मिक्‍सचर का इस्‍तेमाल करें. ऐसा करने से ये हल्‍के रहेंगे और गिरने की संभावना कम रहेगी. इससे ड्रेनेज और एयरेशन में भी आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें: घर पर धोते हैं ऊनी कपड़े, कभी न करें 7 गलती, सॉफ्टनेस के साथ चली जाएगी गर्माहट, ये है वूलेन क्लोद की देखभाल का तरीका

इन पौधों का करें चुनाव
अभी फूलों का सीजन आने ही वाला है, ऐसे में आप हैगिंग बास्‍केट प्‍लांट में तरह तरह के फूल वाले पौधे लगा सकते हैं. आप जेरेनियम, डाइन्‍थस, पिटूनिया आदि के साथ साथ मनीप्‍लांट, स्‍पाइडर प्‍लांट जैसे पौधे भी इनमें लगा सकते हैं.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]