Ayodhya Ram Mandir: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को केवल हाफ-डे के लिए खुलेंगे सरकारी दफ्तर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्‍ली. 22 जनवरी को अयोध्‍या राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह (Ayodhya Ram Mandir) को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. इस खास दिन पर सरकारी दफ्तरों में हॉफ डे वर्क का निर्णय लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के अवसर पर 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. दफ्तरों को आधे दिन बंद रखने का फैसला भक्‍तों की भारी भावनाओं को देखते हुए लिया गया है.

उत्‍तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि 22 जनवरी को यूपी में स्‍कूल, कॉलेज और शराब की दुकानें बंद रहेंगी. मध्‍यप्रदेश में भी स्‍कूल कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. मध्‍य प्रदेश में इस दिन शराब और भांग की दुकाने भी बंद रहेंगी. इसके अलावा गोवा सरकार ने भी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों स्‍कूल कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया है.

यह भी पढ़ें:- जज साहब, मेरी पत्‍नी लौटा दो…फरियाद लेकर पहुंचा युवक, कोर्ट ने कंधों पर लाद दी दूसरी जिम्‍मेदारी

Ayodhya Ram Mandir: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को केवल हाफ-डे के लिए खुलेंगे सरकारी दफ्तर

पीएम 21 को पहुंचेंगे लखनऊ 
राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए यह खबर सामने आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 21 जनवरी रात को ही लखनऊ पहुंच सकते हैं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले वो सरयू नदी में स्नान करेंगे. बताया जा रहा है कि सरयू से कलश में जल भरकर राम की पेड़ी पर नागेश्वरनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन कर सकते हैं. इसके बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली मंदिर भी पीएम मोदी जा सकते हैं. इसके बाद हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन करेंगे और फिर रामजन्मभूमि परिसर में एंट्री करेंगे.

Tags: Ayodhya ram mandir, Central government, Pm narendra modi

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]