सोनीपत. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस ने जहां दूरी बनाई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार उस पर हमलावर हैं. हरियाणा के सोनीपत में आप के पूर्व विधायक और अरविंद केजरीवाल के धुर विरोधी भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. साथ ही कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को भी ईडी के नोटिस के संबंध में लपेटे में ले लिया
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि कहा कि अगर कांग्रेस के नेता इसे राजनीतिक मामले के तौर पर देखेंगे तो यह उनके जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी. इस भूल को हिमालय बवंडर की तरह देखा जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कोई राजनीतिक घटना नहीं है. यह भारत के सनातनी धर्म का 500 साल का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है. कैसे हिंदू समाज ने आतंकवाद और दमन के सामने लोकतंत्र जनादेश और कानूनी शक्ति का सहारा लेकर अपने अधिकार को वापस लिया है. कपिल ने कहा कि इस प्राण प्रतिष्ठा का बॉयकाट जो करेगा, जनमानस उसका बॉयकॉट करेगा.
केजरीवाल पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल को को ईडी नोटिस मामले पर कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ईडी के नोटिस से भाग रहे हैं, इससे यह स्पष्ट है कि अब उन्हें अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है. उन्होंने चोरी की है. उनके जो साथी पकड़े गए हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिली है. मिश्रा ने कहा कि अब वह चाहे कितने भी सुंदरकांड कर ले, उनकी राजनीति का अंत होने वाला है. अरविंद केजरीवाल की राजनीति का अध्याय तिहाड़ कांड के तौर पर ही जाना जाएगा. उनके साथी हर कोर्ट में जाकर जमानत याचिका लगवा चुके हैं.
कपिल ने कहा कि इस प्राण प्रतिष्ठा का बॉयकाट जो करेगा, जनमानस उसका बॉयकॉट करेगा.
कपिल ने कहा कि मुझे लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल हमेशा के लिए ही जेल में जाना चाहते हैं, इसलिए ईडी के नोटिस को छोड़ रहे हैं. पहली बार जांच एजेंसी यअपना काम अच्छे से कर रही है और जिससे सफेदपोस्त लोगों के घरों में करोड़ों रुपए मिल रहे है.
.
Tags: Arvind kejriwal, Ayodhya ram mandir, Directorate of Enforcement, Haryana news live, Kapil mishra
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 13:58 IST